इंडिया गेट से कुतुब मीनार तक गूंजा निशानची का फिल्मी जादू

अनुराग कश्यप संग ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो ने दिल्ली में रचा मस्ती और रोमांच का माहौल, दिल्ली की गलियों में फिल्मी रंग

मुंबई। फिल्म निशानची के रिलीज से पहले ही इसका जादू देश की राजधानी में सिर चढ़कर बोल रहा है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ लीड स्टार्स ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो ने दिल्ली के मशहूर स्थानों पर फिल्मी रंग जमाया। शुरुआत हुई बंगला साहिब गुरुद्वारे में अरदास से। इसके बाद इंडिया गेट, अग्रसेन की बावली से लेकर कुतुब मीनार तक उनकी मौजूदगी ने हर जगह को जश्न में बदल दिया।

फैंस से मुलाकात और स्ट्रीट फूड का स्वाद

दिल्ली दौरे की सबसे खास बात रही ऐश्वर्य और वेदिका की सादगी। गोलगप्पे, छोले और मॉमोज़ खाते हुए, अचानक सेल्फी खींचते और फैंस से दिल खोलकर मिलते हुए उनकी झलक ने माहौल को यादगार बना दिया। फिल्म के गाने पिजन कबूतर और फिल्म देखो को दोनों ने अचानक गुनगुनाया तो तालियों और मुस्कुराहटों से पूरा माहौल भर उठा।

फिल्म की कहानी और रिलीज

अनुराग कश्यप निर्देशित निशानची दो भाइयों की टकराती राहों और किस्मत की उलझी हुई दास्तान है। फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे सशक्त कलाकार हैं, जो कहानी को और गहराई देते हैं। अजय राय और रंजन सिंह के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से बनी यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दिल्ली में दिखा फिल्मी मैजिक

दिल्लीवासियों के लिए यह अनुभव किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं रहा। हंसी, मस्ती और प्यार से भरा यह प्रमोशन टूर साफ दिखाता है कि निशानची दर्शकों को बड़े परदे पर भी उतना ही प्रभावित करने वाली है।

#NewsExpressRajasthan #NishanchiMagic #DelhiDiaries #AishwaryThackeray #VedikaPinto #AnuragKashyap #BollywoodBuzz #MoviePromotion #CinemaLovers #BlockbusterVibes #DelhiLove #BollywoodNews #TrendingNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!