जयपुर। आगामी शुक्रवार व शनिवार को शहर के अल्बर्ट हॉल पर कल्चर डायरीज पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या के तहत लोक गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 7 फरवरी को डॉ. बाबूलाल पलवार तालबंदी संगीत संस्थान के कलाकारों द्वारा तालबंदी गायन व ब्रज रसिया लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं 8 फरवरी को गौतम परमार व उनका दल लोक गीत, भवाई नृत्य, घूमर, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी, रिम नृत्य, अग्नि नृत्य आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा नवाचारों के तहत कल्चरल डायरीज- पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के लोक कलाकारों सहित समसामायिक कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यह अभिनव पहल की है। इसी क्रम में कल्चर डायरीज के तहत अल्बर्ट हॉल पर पांचवे एडिशन का आयोजन किया जाएगा।