जयपुर। हाथी मालिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। करीब 12 सालों से इनकी मांग थी कि आमेर महल और हाथी गांव में संचालित हाथी सवारी की दरें बढ़ाई जाए। क्योंकि इस महंगाई में हाथी पालना बढ़ा मुश्किल हो रहा है। अब एक अक्टूबर से आमेर महल में हाथी सवारी के लिए पर्यटकों को 2500 रुपए देने होंगे। इसके अतिरिक्त हाथी गांव में इसके लिए करीब 1500 रुपए देने होंगे। हाथी मालिक शफीक खान ने बताया कि इस महंगाई में हाथी पालना बढ़ा मुश्किल हो रहा था। एक हाथी की रोजाना की डाइट पर करीब 3500 रुपए का खर्चा आ रहा है। अब 12 साल बाद सवारी के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। ये हमारे लिए अच्छी बात है।
इन्हे दिए जाने वाले गन्ना, रोटी, हरा रंजका सहित अन्य खाद्य पदार्थों की रेट भी काफी बढ़ गई है। हाथी मालिकों का कहना है कि पुरातत्व, पर्यटन और वन विभाग ने हाथी सवारी का शुल्क बढ़ाकर हमें थोड़ी राहत दी है।
अधिकारियों का कहना…
आमेर महल में एक अक्टूबर से हाथी सवारी की दरों में वृद्धि होगी। इस संबंध में निदेशालय से आदेश जारी किए गए हैं।
डॉ राकेश छोलक, अधीक्षक, आमेर महल
वन विभाग की ओर से हाथी गांव में संचालित हाथी सवारी के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। एक अक्टूबर से यहां सवारी के लिए पर्यटकों का 1500 रुपए शुल्क लगेगा।
जगदीश गुप्ता, उप वन संरक्षक, वन्यजीव, चिड़ियाघर