जयपुर। हवामहल स्मारक में विनिता आर्ट्स जयपुर के द्वारा शुक्रवार को पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई। महिला कलाकारों को लेकर किए जाने वाले वार्षिक आयोजन के सातवें संस्करण Women’s Art Aura के आयोजन के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का भी सहयोग रहा। विनिता आर्ट्स की ओर से 55 महिला कलाकारों ने पेंटिंग प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है। कार्यकम का उद्घाटन डॉ. शैलजा जैन ने किया। इस दौरान वरिष्ठ कलाकार नीलम नियाजी व अधीक्षक हवामहल सरोजनी चंचलानी भी उपस्थित रही। इस आयोजन में लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 30 महिला कलाकार हवामहल में बैठकर लाइव पेंटिंग करेंगी।
हवामहल स्मारक में प्रदर्शनी शुरू
