महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबला: पुरातत्व विभाग ने 21 रनों से जीता 25-25 ओवर का मैत्री मैच

दोनों टीमों ने दिखाया खेलभावना का उम्दा उदाहरण, मुकेश चमके: 42 रन और 6 विकेट के साथ ऑलराउंड प्रदर्शन

पत्रकारों के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक : कैप्टन सौरभ पांथरी

जयपुर। महाराजा कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को पुरातत्व विभाग और मीडिया 11 के बीच खेला गया 25-25 ओवरों का मैत्री मैच रोमांच और जोश से भरपूर रहा। मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर मीडिया 11 ने पुरातत्व विभाग को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन मध्य क्रम ने अच्छी वापसी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

पुरातत्व विभाग की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। टीम की ओर से मुकेश ने शानदार 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कमाल की रही। उन्होंने अपने स्पेल में 6 विकेट झटकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। खिलाड़ियों के बीच तालमेल और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन दर्शकों को उत्साहित करता रहा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया 11 की टीम ने भी संघर्ष में कोई कमी नहीं छोड़ी। ओपनर्स ने तेज शुरुआत दी, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने टीम को दबाव में बनाए रखा। मीडिया 11 की ओर से अंकुर ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में भी 2 विकेट हासिल किए। अंतिम ओवरों तक मुकाबला रोमांचक बना रहा, लेकिन टीम 25 ओवरों में 9 विकेट पर 185 रन ही बना सकी और मैच 21 रनों से पुरातत्व विभाग के नाम रहा।

मैच के बाद पुरातत्व विभाग के कप्तान अर्जुन सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन टीम भावना को मजबूत करते हैं और आगे भी जारी रहने चाहिए। वहीं मीडिया 11 के कप्तान सौरभ पांथरी ने कहा कि पत्रकारों के लिए इस तरह की गतिविधियां तनाव कम करने और आपसी सहयोग बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। मैच में जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

#NewsExpressRajasthan #ArchaeologyVsMedia11 #CricketFriendshipMatch #MaharajaCollegeGround #SportsmanshipSpirit #TeamArchaeologyWins #Media11Cricket #CommunitySportsEvent #CricketForBonding #MatchOfTheDay #SaturdayCricketVibes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!