जयपुर। हिन्दी दिवस के अवसर पर स्मारक हवामहल में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माणक चौक जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा एन.एस.एस. प्रभारी आतु टहलियानी के निर्देशन में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस अवसर पर अधीक्षक हवामहल के द्वारा बच्चों को भाषा की उपयोगिता, हिन्दी भाषा के इतिहास एवं स्मारक के इतिहास के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं विद्यार्थियों को धरोहर की सुरक्षा एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र एवं शेष समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा इस दौरान हिन्दी भाषा के निम्न स्लोगन बोल कर पर्यटकों को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार का संदेश दिया गया।