उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में ‘विचित्रा साड़ीज’ पॉप अप का उद्घाटन किया
जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विचित्रा साड़ीज के बहुप्रतीक्षित जयपुर डेब्यू का उद्घाटन किया। विचित्रा साड़ीज एक ऐसा ब्रांड है जो अपने बारीक फ्लोरल प्रिंट्स और सदाबहार डिज़ाइनों के लिए लोकप्रिय है। यह दो दिवसीय एक्सक्लूसिव एग्जीबिशन 1 और 2 अगस्त को नारायण निवास पैलेस कोर्टयार्ड स्थित हाउस ऑफ हिडन ट्रेज़र्स में आयोजित की जा रही है।
जयपुर के सम्मानित संरक्षकों के प्रति आभार के रूप में विचित्रा ने जयपुर के लिए विशेष रूप से क्यूरेटेड अनोखे कैप्सूल कलेक्शन पेश किया है। शुद्ध कपड़ों पर हस्त-प्रिंटेड, हर एक साड़ी अपने आप में एक व्यक्तिगत कहानी का अनुभव है।
यह ब्रांड, जिसकी स्थापना श्री उत्तम हरकिशन ने 1963 में की थी, अब उनके दोहते साहिल उत्तम और बहू अमृषा उत्तम ने एक नए और आधुनिक रूप में पुनः प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि विचित्रा की बारीक कारीगरी वाली साड़ियां वर्षों से राजस्थान, मध्यप्रदेश और नेपाल के राजघरानों की पसंद बनी रही हैं।
#NewsExpressRajastha #VichitraInJaipur #HouseOfHiddenTreasures #DiyaKumariInauguration #RoyalSareeCollection #NarainNiwasPalace