आमेर महल में 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बंद रहेगा हाथी संचालन

आमेर महल में नवरात्र मेले पर विशेष व्यवस्था

जयपुर। आमेर महल परिसर स्थित शिलामाता मंदिर और जलेब चौक में आगामी शारदीय नवरात्र मेले को देखते हुए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। बड़ी संख्या में आने वाले दर्शानार्थियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आमेर महल में हाथी संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

इस अवधि में आमेर महल प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। दर्शानार्थियों और पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रवेश टिकट वितरण की विशेष व्यवस्था सिंहपोल द्वार पर की गई है। जानकारी के अनुसार नवरात्र मेले के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि सभी को सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन का अवसर मिल सके।

#NewsExpressRajasthan #AmerFort #NavratriFestival #JaipurTourism #IncredibleIndia #CulturalHeritage #TourismUpdate #RajasthanDiaries #TravelWithSafety #FestiveSeason #RoyalRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!