एलिगेंते मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025: जयपुर में युवाओं के लिए विचारों का महाकुंभ

30-31 अगस्त को होगा सीजन 2, तीन प्रमुख समितियों में होगी गहन बहस

जयपुर। युवाओं के लिए नेतृत्व और संवाद का प्रतिष्ठित मंच एलिगेंते मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) 2025 – सीजन 2, 30 और 31 अगस्त को मालवीय कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित होगा। इस आयोजन को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह है और विभिन्न स्कूलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया है।

आयोजन के सेक्रेटरी जनरल देवांश गोधा ने बताया कि एलिगेंते MUN का उद्देश्य युवाओं को वैश्विक मुद्दों, कूटनीति और नीति-निर्माण की गहरी समझ प्रदान करना है। यह मंच छात्रों को विश्लेषण, संवाद और नेतृत्व के व्यावहारिक अवसर देता है। इस वर्ष की सबसे खास बात इसकी सर्वसुलभता और किफायती अनुभव है।

इस बार होंगी तीन प्रमुख समितियां होंगी
अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक: राष्ट्रीय राजनीति और समसामयिक मुद्दों पर बहस।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद: शरणार्थी संकट, लैंगिक समानता और मानवाधिकार उल्लंघन पर चर्चा।
आईपीएल नीलामी समिति: रणनीतिक सोच के साथ खिलाड़ियों की बोली और टीम निर्माण का रोमांचक अनुभव।

आयोजन समिति में देवांश गोधा, रक्षित शर्मा, नीलाक्ष अधिकारी और हिमेश चौहान शामिल हैं। प्रायोजकों में भव्यराज कोऑपरेटिव सोसायटी, श्री शकम्बरी स्टेशनर्स और कार ट्रेंड्स कार मॉल का सहयोग रहा।

देवांश गोधा और नीलाक्ष अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर छात्र तक गुणवत्तापूर्ण MUN अनुभव पहुंचाना है। रक्षित शर्मा के अनुसार यह मंच युवाओं को वैश्विक दृष्टिकोण और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर देगा।

#NewsExpressRajasthan #EleganteMUN2025 #YouthLeadership #GlobalDebate #JaipurEvents #StudentVoices #ModelUNIndia #LeadershipGoals #FutureDiplomats #PolicyAndDebate #YoungIndiaSpeaks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!