जयपुर। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर एकता कपूर ने शुक्रवार को झालाना लेपर्ड सफारी की। सफारी में एकता को फीमेल लेपर्ड फ्लोरा और तीन शावकों की शानदार साइटिंग हुई। इस दौरान एकता कपूर ने कहा कि यहां का जंगल बहुत अच्छा है। बच्चों ने भी सफारी का लुत्फ उठाया।
झालाना नाका प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने Ekta Kapoor को झालाना लेपर्ड की एक बुक भेंट की। एकता ने कहा कि यहां वन विभाग ने बेहतर तरीके से जंगल का संरक्षण किया है। उन्होंने कृष्ण कुमार मीणा की भी तारीफ की। एकता ने यहां इंटरप्रिटेशन सेंटर का भी अवलोकन किया।
वहीं पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी परिवार सहित झालाना लेपर्ड सफारी की थी। लेकिन उन्हें लेपर्ड्स की साइटिंग नहीं हो पाई थी।