डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किशनपोल क्षेत्र का किया निरीक्षण, मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील, 4 दिसंबर तक चलेगा घर-घर सर्वे अभियान
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के तहत जयपुर जिले में दो दिनों के भीतर 4,18,902 परिगणना प्रपत्रों का वितरण किया गया। यह अभियान 4 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से आवश्यक जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों से फीडबैक लिया और मतदाताओं से अपील की कि वे बीएलओ का सहयोग कर सटीक मतदाता सूची तैयार करने में भागीदार बनें।
विधानसभा वार परिगणना प्रपत्र वितरण विवरण:
शाहपुरा—28,019, चौमूं—32,537, फुलेरा—21,613, दूदू—23,452, झोटवाड़ा—44,674, आमेर—57,769, जमवारामगढ़—23,135, हवामहल—14,020, विद्याधर नगर—24,467, सिविल लाइन—14,275, किशनपोल—10,840, आदर्श नगर—14,573, मालवीय नगर—14,280, सांगानेर—25,146, बगरू—25,208, बस्सी—27,984, चाकसू—18,710 सहित कुल वितरण: 4,18,902 परिगणना प्रपत्र।
जयपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग पूर्व विशेष पुनरीक्षण से हो जाएगी, उन्हें किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। यह पहल मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।
#NewsExpressRajasthan #VoterAwareness #JaipurElections #SIR2026 #EmpoweredVoters #DemocracyInAction #EveryVoteCounts #ElectionCommissionOfIndia #ActiveCitizenship
