जयपुर। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया रविवार को हाथी गांव पहुंचीं। यहां उन्होंने हाथियों के रख-रखाव, खानपान और उनकी दिनचर्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान महावतों ने उन्हें हाथियों से जुड़ी कई रोचक बातें बताईं।
खास बात यह रही कि इस विजिट में उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार का बेटा भी मौजूद रहा, जिसने हाथियों के साथ समय बिताया और तस्वीरें खिंचवाईं। गांव का अनोखा अनुभव डिंपल के लिए खास यादगार बन गया।
हाथी गांव हमेशा से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आकर्षण का केंद्र रहा है। इससे पहले अक्षय कुमार, विद्युत जामवाल, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारे भी यहां आ चुके हैं। यह गांव न केवल हाथियों के संरक्षण और देखभाल के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान रखता है।
#NewsExpressRajasthan #DimpleKapadia #ElephantVillage #JaipurTourism #BollywoodCelebrities #WildlifeExperience #AkshayKumarFamily #TravelJaipur #IncredibleIndia #AkshayKumar #TrendingNewsRajasthan