गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, कहा महापुरुषों के सिद्धांतों को जीवन में अपनाना जरूरी
जयपुर। गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर स्थित गांधी वाटिका का दौरा किया। उन्होंने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने गांधी जी की जीवन यात्रा पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित संस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी ड्रीम, मोदी विजन: आत्मनिर्भर भारत” कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि गांधी जी ने हमें स्वदेशी और अहिंसा का मार्ग दिखाया है, जिसे नई पीढ़ी को जीवन में अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें विदेशी वस्तुओं की बजाय स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को इतिहास, विरासत और संस्कृति से जुड़ने का आह्वान किया।
दीया कुमारी ने कहा कि नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं और धरोहरों की जानकारी होना आवश्यक है। नागरिकों को चाहिए कि वे ऐतिहासिक स्थलों और संग्रहालयों का भ्रमण कर इनके संरक्षण व प्रचार-प्रसार में सहयोग करें।
