डीजीपी ने हैड कॉन्स्टेबल हरिराम व कांस्टेबल मुनेश को किया सम्मानित

हरिराम को 15 हजार व मुनेश को 10 हजार नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर ​की हौसलाफजाई

जयपुर। महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने कोटपूतली जिले के गांव नारेडा से गत रविवार को अगवा की गई 5 साल की बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से सकुशल छुड़ाने और आरोपी को दस्तयाब करने के लिए सजगता और कर्त्तव्यपराणता का परिचय देने वाले नीम का थाना के दो पुलिसकर्मियों हैड कांस्टेबल हरि राम एवं कांस्टेबल मुनेश को नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। साहू ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में नीम का थाना जिले में ​थाना सदर के अंतर्गत चौकी टोड़ा के इंचार्ज हैड कांस्टेबल हरि राम को 15 हजार नगद व पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र व कांस्टेबल मुनेश को 10 हजार नगद व पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र प्रदान किए। 

डीजीपी साहू ने इस अवसर पर दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्तव्य निष्ठा के साथ मेहनत करते हुए बालिका व अपहरणकर्ता को दस्तयाब करने में दोनों पुलिसकर्मिर्यों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वह अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने ​हरिराम एवं मुनेश को आगे भी इसी प्रकार पूरी मुस्तैदी से कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की। इस मौके पर आईजी पुलिस जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!