देवस्थान विभाग के अधीन 5 मंदिरों में हुए मरम्मत एवं रंग-रोगन के कार्य देवस्थान मंत्री

जयपुर। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में देवस्थान विभाग के क्षेत्राधीन 5 मंदिरों में मरम्मत एवं रंगरोगन के कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये मंदिर राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी के हैं। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि मंदिरों के जीर्णोद्धार, विकास एवं सौन्दर्यकरण के कार्यों हेतु आवश्यकता होने पर और राशि स्वीकृत की जाएगी।

देवस्थान मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जहाजपुर के इन पांच मंदिरों की मरम्मत एवं रंग-रोगन के लिए कुल 4 लाख 75 हजार 215 रुपए का व्यय विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 552 मंदिर और अन्य प्रदेशों के 41 मंदिर प्रत्यक्ष व आत्मनिर्भर प्रभार के हैं। जिनके रखरखाव का कार्य देवस्थान विभाग द्वारा किया जाता है।

इससे पहले विधायक गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में देवस्थान मंत्री ने बताया कि जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में रखरखाव के लिए श्री गणेशजी मंशापूर्ण मंदिर में 98 हजार 500 रुपए, बृजनन्दन जी मंदिर में 98 हजार 450 रुपए, शान्तेश्वर जी मंदिर-सोमेश्वर जी एवं धर्मशाला में 81 हजार 290 रुपए, श्री राजराजेश्वर जी मंदिर में 98 हजार 25 रुपए तथा श्री बलदाऊजी मंदिर में 98 हजार 950 रुपए का व्यय किया गया है।

उन्होंने बताया कि जहाजपुर विधानसभा में स्थित घाटारानी माताजी, कोटडी चारभुजानाथ, दातडा धाम, मांगटदेव लुहारीकलां, भूतेश्वर महादेव तथा चवलेश्वर पार्श्‍वनाथ जैन मंदिर देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय मंदिर नहीं हैं। इन मंदिरों के जीर्णोद्धार, विकास एवं सौन्दर्यकरण के कार्यों हेतु वर्तमान में कोई प्रकरण विचाराधीन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!