एआर/वीआर शो, वॉर म्यूजियम, कॉन्सर्ट टूरिज्म व प्रमुख सर्किटों के तेजी से विकास पर जोर
जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को पर्यटन विभाग और कला एवं संस्कृति विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव और पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ उपस्थित रहे।
विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं में निर्धारित समयसीमा का पालन करते हुए तेज प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट, शेखावाटी हवेलियों के संरक्षण, ट्राइबल सर्किट के विस्तार, जवाहर कला केंद्र और शिल्पग्राम के उन्नयन जैसे प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर एआर/वीआर शो तैयार होंगे
बैठक में पर्यटन विभाग की मार्केटिंग शाखा द्वारा एआर/वीआर शो की अवधारणा प्रस्तुत की गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अत्याधुनिक एआर/वीआर अनुभव तैयार किए जाएं ताकि पर्यटक राज्य की संस्कृति, इतिहास और धरोहर को और जीवंत तरीक़े से देख सकें।
वार म्युज़ियम और कॉन्सर्ट टूरिज्म पर मंथन
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा झुंझुनू में प्रस्तावित वार म्यूजियम की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इसी तरह जयपुर में कॉन्सर्ट टूरिज्म के लिए भूमि आवंटन, ट्यूरिज्म ऐप के लिए बोली प्रक्रिया, जयपुर वॉल्ड सिटी वर्क, अल्बर्ट हॉल वर्क की निविदाएं और आमेर मास्टरप्लान सहित पुष्कर प्रोजेक्ट पर भी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #DiyaKumari #CulturalHeritage #TourismDevelopment #VRExperiences #ARShowcase #JaipurUpdates #ShekhawatiHavelis #AmerMasterplan #RajasthanCulture #IncredibleIndia #TravelRajasthan
