जयपुर। राजस्थान पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अल्बर्ट हॉल से फ्लिक्सबस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पर्यटन विभाग और इंटरसिटी मोबिलिटी प्रोवाइडर फ्लिक्सबस के बीच विशेष साझेदारी की शुरुआत हुई।
यूके में राजस्थान की विरासत का प्रमोशन
इस साझेदारी के तहत ब्रांडेड थीम बसें यूके में लंदन–कैम्ब्रिज रूट पर और भारत में देहरादून–हरिद्वार–दिल्ली–जयपुर रूट पर प्रतिदिन चलेंगी। इन बसों पर राजस्थान की धरोहरों और प्रसिद्ध गाथाओं की झलक होगी। यात्रियों को अतिरिक्त जानकारी देने के लिए बसों पर राजस्थान पर्यटन विभाग की वेबसाइट से जुड़ा क्यूआर कोड भी लगाया जाएगा।
यात्रियों के लिए खास तोहफा
इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान जयपुर आने वाले पहले 100 फ्लिक्सबस यात्रियों को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर यूज़र-जनरेटेड कंटेंट और कैंपेन के जरिए इस पहल को बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा।
जयपुर में हॉप-ऑन हॉप-ऑफ सेवा की घोषणा
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि फ्लिक्सबस के साथ यह साझेदारी राजस्थान की समृद्ध धरोहर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगी और पर्यटन को नई ऊंचाई देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही जयपुर में लंदन की तर्ज पर हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बस सेवा पीपीपी मॉडल पर शुरू की जाएगी, जिससे पर्यटकों को और खास अनुभव मिलेगा। इस अवसर पर फ्लिक्सबस इंडिया के एमडी सूर्या खुराना और पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार भी उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #FlixBusIndia #TravelWithHeritage #ExploreRajasthan #JaipurEvents #TourismPromotion #CulturalHeritage #HopOnHopOff #IncredibleIndia #TravelInnovation