उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा, महाराणा प्रताप सर्किट व अजमेर–पुष्कर ब्रह्मा मंदिर डीपीआर पर तेज़ी से काम के निर्देश

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में महाराणा प्रताप सर्किट और अजमेर–पुष्कर ब्रह्मा मंदिर परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों योजनाओं के कार्य में तेजी लाई जाए ताकि राजस्थान को इन पर्यटन पहलों का अधिकतम लाभ मिल सके और राज्य में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जा सकें।

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने परियोजनाओं का विस्तृत प्रजेंटेशन देखा और उनसे जुड़ी प्रगति तथा आवश्यकताओं की जानकारी ली। प्रस्तुतीकरण में पुष्कर के प्रमुख आकर्षणों, उनकी विशेषताओं और विकास की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #TourismDevelopment #MaharanaPratapCircuit #AjmerPushkarProject #BrahmaTemplePushkar #DiyaKumari #RajasthanGovernment #TourismInfrastructure #ExploreRajasthan #IncredibleIndia #TravelRajasthan #HeritageTourism #CulturalRajasthan #PushkarTourism #AjmerTourism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!