जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को पर्यटन भवन में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के लिए सरकार के प्रयासों और पहलों की सराहना की, जहां 78 हजार करोड़ रुपये के 1000 से अधिक एमओयू पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने 4 दिसंबर को जारी होने वाली राजस्थान टूरिज्म यूनिट पॉलिसी के लिए भी उप मुख्यमंत्री को बधाई दी। लंबे समय से यह स्टेकहोल्डर्स की मांग थी। उप मुख्यमंत्री ने 2024 में आरडीटीएम की सफलता के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई टूरिज्म यूनिट पॉलिसी के साथ-साथ टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण से 2025 और भी बेहतर होगा। गौरतलब है कि आरडीटीएम 2025 का आयोजन 12, 13 और 14 सितंबर को जयपुर में किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आरडीटीएम 2025 के पोस्टर का विमोचन किया
