तनोट माता के दरबार में की पूजा-अर्चना, देश की सुरक्षा की कामना भी की,
विक्ट्री पिलर पर शहीदों को श्रद्धांजलि, बॉर्डर चौकियों पर संवाद
जैसलमेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र के विशेष दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में सीमा सुरक्षा बल #BSF के जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी सुना।
दिया कुमारी ने तनोट माता मंदिर को देश की आस्था और वीरता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह स्थान 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के दौरान चमत्कारों का साक्षी रहा है, जब यहां गिरे कई गोले फटे नहीं थे।
मंदिर दर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री ने BSF जवानों से संवाद किया। इस अवसर पर जवानों ने उन्हें सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में आपके समर्पण और साहस पर हमें गर्व है।

इसके बाद दिया कुमारी तनोट विक्ट्री पिलर पहुंचीं और शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह स्मारक बलिदान और देशभक्ति की अमिट गाथा को जीवित रखता है। यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री बबलियां चौकी पर भी गईं, जहां उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत कर उनके अनुभव सुने।
दिया कुमारी ने कहा कि हमारे जवानों का पराक्रम और जज़्बा पूरे देश के लिए प्रेरणा है। इस दौरे में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, नाचना ठाकुर विक्रम सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #TanotMata #Patriotism #BSFHeroes #Diyakumari #BorderVisit #NationFirst #SaluteToSoldiers #VictoryPillar #JaipurToJaisalmer #IndianArmyPride