जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित रामजस कॉलेज में आयोजित ‘मरुकांतार स्पंदन’ विद्यार्थी मिलन समारोह में भाग लिया।
उपमुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों को एकजुट करते हैं, बल्कि भविष्य के नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम हैं।
समारोह में सतीश पूनियां, याज्ञवल्क्य शुक्ल, अश्विनी शर्मा, रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल अजय अरोड़ा के साथ ही यूनिवर्सिटी के अनेक युवा विद्यार्थी उपस्थित रहे।