बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी श्रद्धांजलि

जयपुर। राष्ट्रभक्त, महान शिक्षाविद, संवैधानिक विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी राष्ट्रनिष्ठ विचारधारा एवं सिद्धांतों का स्मरण किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन समर्पण, त्याग और राष्ट्रहित के लिए संघर्ष की मिसाल है। उन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का उद्घोष कर भारत की एकता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनकी विचारधारा आज भी हम सबके लिए पथप्रदर्शक है।

कार्यक्रम में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, मंत्रीगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के योगदान को नमन करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पण और डॉ. मुखर्जी के जीवन पर आधारित वक्तव्यों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!