स्वच्छता से ही बढ़ेगा पर्यटन, ‘लोकल फॉर वोकल’ का दिया संदेश
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत गुरुवार को विश्व धरोहर जंतर मंतर पर पर्यटन विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सहभागिता कर स्वच्छता का संदेश दिया और आमजन को प्रेरित किया।
दिया कुमारी ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ अब जनआंदोलन का रूप ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है बल्कि पर्यटन को नई ऊंचाइयां भी प्रदान करता है। स्वच्छ शहर और धरोहरें ही पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
उपमुख्यमंत्री ने ‘लोकल फॉर वोकल’ पर भी बल दिया और कहा कि हमें देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति मिलेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त होगी।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, विभागीय अधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। दिया कुमारी ने स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान कर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि उनकी मेहनत से ही अभियान सफल हो रहा है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर जैसी वैश्विक धरोहर की सफाई का अनुभव बताता है कि जब हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखते हैं, तभी हम वास्तव में देश की प्रगति में भागीदार बनते हैं।
#NewsExpressRajasthan #CleanIndia #TourismBoost #VocalForLocal #SwachhBharat #HeritageConservation #SevaPakhwada #PlasticFreeIndia #JaipurHeritage #CleanlinessDrive #IndiaTourism