उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का उद्घाटन

दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई सहित राजस्थान के वभिन्न शहरों से लगभग 100 कारें शामिल

जयपुर। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर द्वारा प्रस्तुत 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव का शनिवार को ताज जय महल पैलेस में उद्घाटन हुआ। उप मुख्यमंत्री, दीया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने विंटेज कार में बैठकर एग्जीबिशन का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल राजस्थान की समृद्ध ऑटोमोबाइल धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारे राज्य और देश के पर्यटन को भी एक नई दिशा देने का कार्य करता है। जयपुर और राजस्थान हमेशा से ऑटोमोटिव इतिहास और संस्कृति के केंद्र रहे हैं, उनके संरक्षण के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी परंपरा और विरासत को अधिक मजबूती देंगे।

इस अवसर पर राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब (आरएएससीसी) के संस्थापक अध्यक्ष दयानिधि कासलीवाल, आरएएससीसी के उपाध्यक्ष सुधीर कासलीवाल, आरएएससीसी के सचिव अविजित सिंह बदनौर, डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन विभाग उपेंद्र सिंह शेखावत सहित देश भर से कार पारखी, पर्यटक और शहर के कई जाने-माने लोग उपस्थित रहे। पर्यटन सचिव रवि जैन ने भी एग्जीबिशन का अवलोकन किया।

इस इवेंट में भाग लेने वाली कुछ अनूठी कारों में 1913 फोर्ड मॉडल टी (ओनर: मीत बधलिया), 1919 सिट्रोन रोडस्टर, (ओनर: शगुफ्ता खान, नई दिल्ली), 1930 कॉर्ड L29 कैब्रियोलेट, 1950 रिले कूप (ओनर: गौतम हरि सिंघानिया), 1923 ऑस्टिन चम्मी (मालिक: घनी ऑटोज) और जयपुर कलेक्टर्स के कलेक्शंस – कमल एंड कंपनी, जेम पैलेस, घनी ऑटोज़, लक्ष्मी रमन जी, अविजित सिंह बदनौर आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!