अरण्य भवन में जुटे अधिकारी-कर्मचारी, दोपहर एक घंटे का विरोध, पारदर्शी संचालन और बाधाओं को दूर करने की मांग
जयपुर। राजस्थान सरकार की आरजीएचएस #RajasthanGovernmentHealthScheme योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग को लेकर बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। यह बहिष्कार अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (एकीकृत) के आह्वान पर अरण्य भवन, जयपुर में आयोजित किया गया।
वन विभाग राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव के नेतृत्व में दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक सभी अधिकारी-कर्मचारी कामकाज से दूर रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी अरण्य भवन प्रांगण में एकत्रित हुए और एकस्वर से मांग की कि योजना का लाभ सभी कार्मिकों तक सहज, पारदर्शी तरीके से पहुंचे। साथ ही संचालन में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने पर जोर दिया गया।
विभागीय समिति के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने कहा कि यह सांकेतिक विरोध योजना को सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान घनश्याम सिंघल, किशनलाल मीणा, रामोतार पूरी, अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsPortal #RajasthanNews RGHS #HealthScheme #JaipurNews #GovernmentEmployees #Protest #RajasthanNews #ForestDepartment