जयपुर में युवती रेलवे ट्रैक पर मोबाइल लेकर लेट गई, युवक करता रहा वीडियो शूट, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
जयपुर। सोशल मीडिया की दीवानगी में जान की बाज़ी। जयपुर के ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने वायरल वीडियो के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया। यहां एक युवती ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर वीडियो शूट किया। वहीं उसका साथी युवक मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार ये वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।
रेलवे की सख़्त कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया। आरपीएफ निरीक्षक नरेश यादव ने बताया कि रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा करने पर जेल भी हो सकती है।
रेलवे ट्रैक पर स्टंट कानूनन अपराध
औंकार सिंह, सीनियर डीएससी, आरपीएफ, जयपुर मंडल ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर स्टंट करना न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि पूरी तरह से गैरकानूनी है। रेलवे ऐसे मामलों में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करता है। रेलवे ट्रैक पर उतरकर इस तरह का स्टंट करना कानूनन अपराध है।
अन्य जगहों पर भी हुई सख्ती
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे ही मामले फुलेरा और श्रीगंगानगर में भी सामने आए। फुलेरा में 3 लोगों से 10-10 हजार और श्रीगंगानगर में एक आरोपी से 1500 रुपए जुर्माना वसूला गया।