राष्ट्रीय कला महोत्सव में दिखेगा नृत्य, नाट्य, दृश्य कला और साहित्य का समागम

अभिनेत्री अमिता नांगिया से रूबरू होंगे कला प्रेमी

जयपुर। ओरियन ग्रीन्स, जयपुर की ओर से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, श्रुति परफॉर्मिंग ट्रूप व राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के सहयोग से 8 से 9 मार्च को छठे पंचतत्व राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आरआईसी के ऑडी 2 में शाम 7 बजे श्रुति परफॉर्मिंग ट्रूप, शांति निकेतन पश्चिम बंगाल द्वारा ‘प्रकृति के रंग’ नामक नृत्य प्रस्तुति होगी।

प्रस्तुति की अवधारणा प्रो. डॉ. सोमनाथ सिन्हा ने तैयार की है। जबकि कोरियोग्राफी प्रो. डॉ. श्रुति बंदोपाध्याय ने की है। वहीं बिंदु डावर सलूजा के क्यूरेशन में प्रदर्शनी आयोजित होगी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रात्रि 8 बजे अभिनेत्री अमिता नांगिया और जयपुर सांसद मंजू शर्मा की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण समारोह आयोजित होगा। जिसमें 21 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। ओरियन ग्रीन्स की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता उपाध्याय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!