भालू और उसके बच्चों का क्यूट वीडियो, नजरें नहीं हटेंगी इनसे

जयपुर। जंगल की दुनिया जितनी अद्भुत होती है, उतनी ही रोमांचकारी भी। ये शेर, टाइगर, बघेरे, भालू सहित अन्य वन्यजीवों का घर हैं। जहां से कई रोमांचकारी और आकर्षक वीडियो और फोटोज लोगों को आनंदित कर देते हैं, खासकर वन्यजीव प्रेमियों। एक ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जो जंगल का नहीं बल्कि जयपुर के नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क का है। इस वीडियो में मादा भालू झुमरी के साथ उसके दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं। जो मां के आंचल में स्वयं को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इस बीच पास वाले एनक्लोजर में टाइगर की रोर भी सुनाई दे रही है। जो इस वीडियो को और अधिक रोचक बना रही है।

नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यहां शेर, टाइगर, लेपर्ड, भालू के साथ ही दूसरे वन्यजीवों में सफल प्रजनन हो रहा है। पिछले साल नवंबर में मादा भालू झुमरी ने दो बच्चों को जन्म दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!