कॉलेज छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों से सजा सांस्कृतिक मंच

शास्त्रीय व लोक नृत्यों की धुन पर झूमे दर्शक, विजेताओं को किया सम्मानित

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र और जयपुर कथक केन्द्र की ओर से आयोजित नृत्य प्रतियोगिता महोत्सव 2025 का आगाज़ शनिवार को हुआ। यह आयोजन कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव के पहले दिन कॉलेज स्टूडेंट्स ने शास्त्रीय और लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

रंगायन सभागार में आयोजित पहले दिन के कार्यक्रम में कथक और भरतनाट्यम की शास्त्रीय झलक ने सबका ध्यान खींचा। वहीं चरी नृत्य, भवाई और हरियाणवी लोक नृत्य ने दर्शकों को तालियों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की थीम अनेकता में एकता होती है… रही। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश कुमार यादव ने पोस्टर का विमोचन किया।

प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा भी की गई। शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में भावना राठौड़ प्रथम, सौम्या माहेश्वरी द्वितीय और यशवर्धन शर्मा तृतीय रहे। वहीं लोक नृत्य श्रेणी में रोहित प्रथम, प्रतिभा द्वितीय और शालिया तृतीय स्थान पर रहीं। विशेष पुरस्कारों में आश्वि गोयल (बेस्ट एनर्जेटिक), मेघा गुप्ता (बेस्ट क्रिएटिव प्रेजेंटेशन), प्रज्ञा सारस्वत (बेस्ट एक्सप्रेशन), अदिति (बेस्ट कॉस्ट्यूम) और हिरल शर्मा (रिदमिक स्टार) को सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि विन्नी कक्कर रहीं जबकि जूरी मेंबर्स में मंजरी महाजनी, रश्मि उप्पल, संगीता सिंघल, शीतल राठौड़ और कविता सक्सेना शामिल थीं। रविवार को महोत्सव का दूसरा दिन इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता के साथ आयोजित होगा।

#NewsExpressRajasthan #CulturalFestival #DanceCompetition2025 #JaipurCulture #FolkDance #ClassicalDance #YouthTalent #UnityInDiversity #JKKJaipur #StudentCreativity #CelebratingCulture

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!