जयपुर। राजस्थान में कला और साहित्य का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को शासन सचिवालय में बैठक कर निर्देश दिए कि 17 अगस्त से 2 अक्टूबर तक राज्य के 75 स्थानों पर सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व राजेश यादव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन आयोजनों के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर सभी को भेजी जाएगी ताकि कार्यक्रम भव्य स्तर पर हो सकें।
बैठक में विभिन्न अकादमियों जैसे राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, राजस्थान साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, उर्दू एवं सिंधी अकादमी सहित अन्य संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की गई। दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की कला, संस्कृति और साहित्य गौरवशाली धरोहर हैं और सरकार इन्हें संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने निर्देश दिए कि कलाकारों और साहित्यकारों को मंच उपलब्ध कराया जाए तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग हो। यह आयोजन प्रदेश में सांस्कृतिक समृद्धि को नया आयाम देंगे।