जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सीतापुरा और अन्य क्षेत्रों में की गई कार्यवाही, मौके पर वसूले गए 1,500 रुपए कैरिंग चार्ज
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने सोमवार को सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के कई प्रमुख इलाकों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार और उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में चार केन्टर सामान जब्त किए गए और 1,500 रुपए का कैरिंग चार्ज वसूला गया।
सतर्कता शाखा की टीम ने जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सीतापुरा जेईसीसी, प्रताप नगर, श्योपुर रोड, 07 नं. चौराहा, जगतपुरा कच्ची बस्ती, माल रोड विद्याधर नगर, 17 नंबर बस स्टैंड विश्वकर्मा तथा रोड नं. 09 सीकर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की।
टीम ने अतिक्रमणकर्ताओं को मौखिक चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो भारी जुर्माना या अन्य कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम जयपुर ग्रेटर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
#NewsExpressRajastha #JaipurGreaterAction #AntiEncroachmentDrive #CleanJaipurMission #MunicipalVigilance #UrbanDiscipline #SmartCityJaipur #JaipurCivicAction #EncroachmentRemoval #JaipurNews #CityCleanUp
