जयपुर। रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह एवं प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशन में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बेहतरी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और लापरवाह कार्मिकों पर सख्त एक्शन भी लिए जा रहे हैं।
ऐसा ही एक कदम उठाते हुए रोडवेज प्रबंधन ने वैशाली नगर आगार की मुख्य प्रबंधक को वाहन निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी नहीं करवाए जाने की लापरवाही का दोषी पाए जाने पर नोटिस दिया है।
प्रबंधक निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि वैशाली नगर डिपो की मुख्य प्रबंधक विन्तेश मीणा ने गत 6 नवंबर 2024 को सरवाड़ से जयपुर मार्ग पर जा रही बस के निरीक्षण के दौरान परिचालक पर 80 किलोग्राम लगेज का रिमार्क अंकित किया था। परिचालक हनुमान चौधरी ने मुख्य प्रबंधक के विरुद्ध गलत रिमार्क लगाए जाने की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत दर्ज होने पर मुख्य प्रबंधक से जब वाहन निरीक्षण के दौरान की गई वीडियोग्राफी दिखाने के लिए कहा गया तो डिपो प्रबंधक ने वीडियोग्राफी नहीं करना बताया जबकि पिछले दिनों रोडवेज प्रबंधन द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण आदेश के अनुसार वाहन निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल के वाहन में प्रवेश से लेकर वाहन निरीक्षण पूर्ण होने तक संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराया जाना आवश्यक है।
शर्मा ने बताया कि मुख्य प्रबंधक द्वारा वीडियोग्राफी नहीं कराया जाना उनके कर्तव्यों के प्रति शिथिलता और लापरवाही मान कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए राजकीय नियम 16 के तहत नोटिस दिया गया है। विन्तेश मीणा को अपना जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।