दीपावली पर कंज्यूमर केयर विशेष अभियान, औचक निरीक्षण के लिए जांच दल गठित

जयपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे बेकरी उत्पाद के साथ डिब्बा तोलने, कम माप-तोल एवं पैकेजिंग नियमों के तय मापदंडों की अवहेलना करने की रोकथाम के लिए 21 से 30 अक्टूबर तक कंज्यूमर केयर विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान विधिक माप विज्ञान अधिनियम  2009 व इसके अंतर्गत बनाये गए नियमों के तहत निरीक्षण कार्यवाही के लिए विधिक माप विज्ञान अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षकों का संयुक्त जांच दल गठित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच दल राज्य स्तर, संभाग मुख्यालय एवं जिला स्तर पर गठित किये गए है।ये जांच दल अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एवं पदेन नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी के नियंत्रण एवं निर्देशन में निरंतर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करेंगे।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा राज्य हेल्पलाइन 18001806030, 14435,व्हाट्सएप नम्बर 7230086030 तथा ई – मेल आई डी stateconsumerhelpline.raj@gmail.com पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा राज्य मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नम्बर 0141–2209756 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!