मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे 8 दिसंबर को हॉनर रन का शुभारंभ
हजारों की संख्या में एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और नागरिकों की भागीदारी
टीम एनएक्सआर जयपुर। सप्त शक्ति कमान, राजस्थान द्वारा ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम के अंतर्गत आयोजित हॉनर रन के लिए दूसरा प्रोमो रन रविवार को जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एनसीसी कैंप से संपन्न हुआ। चीफ ऑफ स्टाफ साउथ वेस्टर्न कमांड सेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वन्द्रा और एसबीआई के जनरल मैनेजर मदन एलएस ने प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में वेटरन्स, धावक, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के भुत पूर्व सैनिको के साहस, बलिदान और सेवाओं को सम्मानित करना है। दौड़ के दौरान, फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से एकता और प्रेरणा का संदेश दिया गया।
मुख्य आयोजन 8 दिसंबर को, मंत्री करेंगे शुभारंभ
प्रोमो रनों की सफलता के बाद, अब हॉनर रन का मुख्य आयोजन 8 दिसंबर को जयपुर में होगा। इस आयोजन का शुभारंभ कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे, जो विशेष रूप से इसे फ्लैग ऑफ करेंगे। इस विशेष आयोजन में सोशल इंफ्लुएंसर्स भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे, साथ ही वेटरन्स की अहम भूमिका रहेगी। इसके अलावा, कई प्रसिद्ध मैराथन धावक, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और हजारों नागरिक इस आयोजन में भाग लेंगे।
मुख्य आयोजन में ये श्रेणियां होंगी
21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन
3 किमी की नॉन-टाइम्ड दौड़, वेटरन्स के लिए पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है, जबकि अन्य इच्छुक नागरिक आयोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।