9, 11, 13 और 15 जनवरी को जगतपुरा में होगी सेना दिवस परेड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
जयपुर। सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा जन सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब आम नागरिकों को भी सेना दिवस परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई है। चार दिवस 9, 11, 13 और 15 जनवरी को जगतपुरा, जयपुर में आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड में आमजन अपने परिवार के साथ शामिल हो सकेंगे।
इसके लिए वे sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। सिटीजन ऐप लिंक में उपलब्ध Army Day Parade Registration विकल्प पर क्लिक कर मात्र दो कॉलम भरकर पंजीकरण किया जा सकता है। एक व्यक्ति अधिकतम दो रजिस्ट्रेशन कर सकता है तथा ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को संदेश के माध्यम से आवश्यक निर्देश, रूट मैप और पार्किंग की जानकारी भी प्राप्त होगी। यह सुविधा 6 जनवरी की शाम से 14 जनवरी तक जारी रहेगी।
परेड देखने के लिए दर्शकों को सुबह 8:45 बजे तक स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा और परेड समाप्त होने तक स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन, कैमरा, बैग, लेडिज पर्स, ज्वलनशील पदार्थ एवं नुकीली वस्तुओं के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा।
इसके अलावा 8 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भवानी निकेतन में Know Your Army कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, जबकि 10 और 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या का आयोजन होगा, जो युवाओं और सैनिक परिवारों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
#NewsExpressRajasthan #ArmyDay2026 #JaipurArmyParade #KnowYourArmy #SaluteToSoldiers #IndianArmyPride
