विश्व पर्यटन दिवस पर आमेर किले के सागर कुंड में स्वच्छता अभियान

पर्यटन विभाग ‘सेवा पखवाड़ा-2025’ के तहत करेगा विशेष आयोजन, सुबह 7 से 9 बजे तक होगा अभियान, आमजन से सहभागिता की अपील

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विभाग विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को स्वच्छता का संदेश देने के लिए विशेष पहल करने जा रहा है। ‘सेवा पखवाड़ा-2025’ के अंतर्गत विभाग द्वारा आमेर किले के पीछे स्थित सागर कुंड में स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आयोजित होगा।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक अशोक चांचलानी ने बताया कि यह आयोजन न केवल पर्यटन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में एक कदम है, बल्कि समाज को जिम्मेदारी से जुड़ने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

#WorldTourismDay2025 #CleanHeritage #SwachhBharat #SevaPakhwada2025 #AmberFort #SagarKundCleanlinessDrive #TourismForChange #CleanAndGreenIndia #HeritagePreservation #SustainableTourism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!