10 दिसम्बर को जेईसीसी, जयपुर में होगा आयोजन, प्रवासी राजस्थानियों को मिलेगा सम्मान पुरस्कार
शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य व जल पर होंगे विशेष सत्र, हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में होंगे प्री-इवेंट प्रवासी मिलन कार्यक्रम
जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार आयोजित होने जा रहे प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने की। यह आयोजन 10 दिसम्बर को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा।
बैठक में पंत ने अधिकारियों को अब तक हुई तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का करीबी समन्वय और सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कुंजी होगी।
इस अवसर पर बताया गया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस पर उन प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। साथ ही शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य और जल जैसे विषयों पर सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य सचिव ने प्रतिभागियों को आगामी प्री-इवेंट प्रवासी मिलन कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी, जो हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रवासी समुदाय की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनके योगदान को मजबूत बनाना है। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अपने सुझाव साझा किए।
#NewsExpressRajasthan #PravasiRajasthaniDay #RajasthanCulture #GlobalRajasthan #DiasporaConnect #RajasthanPride #SocioEconomicGrowth #RajasthanFoundation #IncredibleRajasthan