‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ योजना से ग्रामीण परिवहन को मिलेगी नई दिशा, डीलक्स बसों में केटरिंग सुविधा की भी होगी शुरुआत
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रविवार को 128 नवीनतम तकनीक से लैस ब्ल्यू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन बसों को राज्य के विभिन्न आगारों में आवंटित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह में कुल 300 बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर ग्रामीण परिवहन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ नामक नई ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। इस योजना के तहत राज्य के दूरस्थ, मरूस्थलीय और आदिवासी क्षेत्रों में डीलक्स बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण यात्रियों को सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा मिल सके। इन बसों में सभी निःशुल्क और रियायती यात्राओं का लाभ भी मिलेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रेल और हवाई सेवाओं की तर्ज पर रोडवेज की वोल्वो, स्केनिया और एसी डीलक्स बसों में केटरिंग सुविधा की भी शुरुआत करेंगे। यात्रियों को उनकी सीट पर ही सशुल्क पेय एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे यात्रा और भी आरामदायक व आधुनिक बनेगी।
#NewsExpressRajasthan#BhajanlalSharma #RajasthanRoadways #AapniBus #PublicTransportUpgrade #SmartTravel #DeluxeBusService #CateringOnWheels #SafeJourney #ModernRajasthan #TransportRevolution #VibrantRajasthan
