सरिस्का। बाघ परियोजना सरिस्का के एनआईसी हॉल में #NIMS हॉस्पिटल के सहयोग से मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सरिस्का टाईगर रिजर्व के वन कर्मियों सहित आस-पास के ग्रामिणों ने भाग लिया। शिविर का संचालन #NIMS हॉस्पिटल, जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया।
शिविर में बीपी, शुगर, नेत्र परिक्षण, त्वचा रोग, सामान्य रोगों की जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें कि गई। साथ ही सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। स्टाफ ग्रामीणों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया और इस प्रयास के लिए आयोजकों का आभार जताया। सरिस्का प्रशासन ने #NIMS हॉस्पिटल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर सरिस्का के वन कर्मियों एवं ग्रामवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी होते है।