जयपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के मेट्रो डिपो स्थित परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महेश भुराडिया, (निदेशक, कंपनी मामलात), ओमप्रकाश, (निदेशक, परिचालन एवं प्रणाली), मेट्रो पुलिस एवं मेट्रो कार्मिकों ने एकत्र होकर योगाभ्यास किया।
इस योग शिविर कार्यक्रम में योग के महत्व के बारे में बताते हुए योग की विभिन्न मुद्राओं, विधियों व आसनों का अभ्यास योग प्रशिक्षक मुस्कान व सपना द्वारा करवाया गया साथ ही बताया कि योग शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, यह शरीर को न केवल रोगमुक्त रखता है बल्कि मन को भी शांत करने में मदद करता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया ने योग शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संम्पन्न करवाने के लिए सभी को बधाई दी और बताया कि सेहत के साथ ही योग मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए महत्वपूर्ण है।
#Newsexpressrajasthan #Yogaday #Yoga2025 #Jaipurnews #Onlinenews #Brekingnews #Jaipurmetro