टीम एनएक्सआर जयपुर। रेजेंटा सेंट्रल झोटवाड़ा ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के लिए अपने वार्षिक केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन किया। स्काई लाउंज में आयोजित इस कार्यक्रम ने मेहमानों, गणमान्य व्यक्तियों, मीडिया और होटल के कर्मचारी शामिल हुए।
होटल के जनरल मैनेजर आशीष चतुर्वेदी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए इस परंपरा का महत्व समझाया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एप्रन और दस्ताने पहनकर सूखे मेवे, मसाले और स्पिरिट्स मिलाने की इस रंगीन और उत्साहपूर्ण गतिविधि में भाग लिया। इस मौके पर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि यह रस्म सौहार्द और उत्सव के माहौल को बढ़ावा देती है। हमारा उद्देश्य मेहमानों को यादगार अनुभव देना है।
समारोह के बाद मेहमानों ने होटल की विशेष फेस्टिव डिशेज का आनंद लिया और क्रिसमस व न्यू ईयर पैकेज की जानकारी प्राप्त की। यह आयोजन रेजेंटा सेंट्रल जयपुर की मेहमानों के साथ परंपराओं को जीवंत बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में भावना महर्षि, अर्पिता पालीवाल, शेफ हेम सिंह, लक्ष्मण बेनीवाल, खालिद खान, संजय कौशिक, विरेन्द्र भारद्वाज, सुमित शर्मा, आशुतोष कुशवाह, वैभव वर्मा, सुरेंद्र सिंह, गोविंद सैनी, जुबैर अहमद, योगी राज सिंह और डॉ. ज्योति चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।