अभी केवल हवामहल स्मारक में मिल रही ये सुविधा
दृष्टिबाधित पर्यटकों का कहना अन्य स्मारकों में भी होनी चाहिए ये सुविधा
जयपुर। पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारक हवामहल में दृष्टिबाधित पर्यटकों के लिए हिंदी और अंग्रेजी में ‘ ब्रेल लिपि ब्रोशर’ की सुविधा उपलब्ध है। जिससे ये भी इनके जरिए स्मारक के इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सके। स्मारक से मिली जानकारी के अनुसार दृष्टिबाधित पर्यटकों के लिए ये सुविधा साल 2017-18 के बीच शुरू की गई थी। तब से लेकर अब तक कई दृष्टिबाधित पर्यटकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।
पुरातत्व विभाग के प्रदेश में संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों में ‘ ब्रेल लिपि ब्रोशर’ की सुविधा केवल हवामहल स्मारक में ही देखने को मिलती है। चुरू से यहां घूमने आए दृष्टिबाधित पर्यटक पवन कुमार का कहना है कि हवामहल में ब्रेल लिपि ब्रोशर के जरिए अच्छे से इतिहास की जानकारी मिली। इस तरह की सुविधा अन्य स्मारकों में भी होनी चाहिए।
ताकि इन्हें भी मिले इतिहास की जानकारी…
हवामहल स्मारक में हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। इस बीच कई दृष्टिबाधित पर्यटक भी स्मारक देखने आते हैं। इसलिए उनकी सुविधार्थ ‘ ब्रेल लिपि ब्रोशर’ की व्यवस्था की गई है। ताकि इन्हें भी यहां के इतिहास की जानकारी मिल सके।
सरोजनी चंचलानी, अधीक्षक, हवामहल स्मारक