बॉलीवुड हब बना गुलाबी नगरी, आईफा का हुआ शानदार आगाज

जयपुर। जयपुर इस बार ऐतिहासिक इमारतों और स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध से भी रोशन हो गया है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स-2025 की सिल्वर जुबली जयपुर में मनाई जा रही है। इस इवेंट ने मानो गुलाबी नगरी को बॉलीवुड हब बना दिया है।
शनिवार को जयपुर एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आईफा-2025 का आगाज हुआ। जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शिरकत करने पहुंचे।

राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत

आईफा की शुरुआत राजस्थानी पारंपरिक अंदाज में हुई। राजस्थान के मशहूर कालबेलिया नर्तकों ने शानदार प्रस्तुति दी, और इस रंगारंग माहौल में बॉलीवुड सितारों ने भी राजस्थानी संस्कृति का आनंद लिया। इस दौरान श्रेया घोषाल ने कहा कि मेरा बचपन राजस्थान के कोटा में बीता है और यहां आईफा की सिल्वर जुबली मनाना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांध दिया।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बॉलीवुड हस्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और जयपुर में आईफा होने पर खुशी जाहिर की।

बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की मौजूदगी

आईफा के मंच पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे नजर आए, जिनमें माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, कृति सेनन, रवि किशन, सचिन-जिगर, निमृत कौर, करिश्मा तन्ना, जयदीप अहलावत, नुसरत भरूचा, अली फज़ल, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और नोरा फतेही शामिल थे। इन सितारों ने जयपुर और राजस्थान की खूबसूरती की जमकर तारीफ की और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस किया।

शाहिद और करीना की मुलाकात बनी चर्चा का विषय

आईफा-2025 का मंच उस समय सुर्खियों में आ गया जब शाहिद कपूर और करीना कपूर एक ही मंच पर आए और गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले। सालों बाद दोनों को एक साथ देखकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हो गए। प्रेस वार्ता के दौरान दोनों ने पुरानी यादें ताजा कीं और जयपुर में इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

बॉबी देओल की यादें और ‘आश्रम’ का जलवा

बॉबी देओल ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बताया कि मैं अपने पापा धर्मेंद्र के साथ बचपन में राजस्थान आता था। शूटिंग के दौरान मैंने यहां की हर जगह देखी है और अब आईफा के रूप में यहां फिर से आना बेहद खास अनुभव है।
इसके बाद उन्होंने अपनी सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम का मशहूर डायलॉग “जप नाम… जप नाम” भी बोला, जिस पर वहां मौजूद अभिनेता और राजनेता रवि किशन ने “हर-हर महादेव!” कहकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

विजय वर्मा ने कहा मैं पक्का राजस्थानी हूं…

अभिनेता विजय वर्मा ने खुद को “पक्का राजस्थानी” बताते हुए कहा कि जब मुझे इस इवेंट के लिए राजस्थान आने का मौका मिला, तो मैं खुद को और ज्यादा कनेक्ट कर पाया। मैं अच्छी राजस्थानी भी बोल लेता हूं।
वहीं, अभिनेता जयदीप अहलावत ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं तो हरियाणा से हूं, लेकिन जब भी राजस्थान आता हूं, तो लगता है जैसे मैं पड़ोसी हूं!

करण ने कार्तिक को ‘चंदू चैम्पियन’ के अंदाज में बॉक्सिंग करने का दिया चैलेंज

करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने मंच पर आते ही दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया। करण ने कार्तिक को ‘चंदू चैम्पियन’ के अंदाज में बॉक्सिंग करने का चैलेंज दिया, जिसे कार्तिक ने तुरंत स्वीकार कर लिया। उन्होंने अपनी फिल्म चंदू चैम्पियन के कुछ स्टेप्स भी मंच पर दिखाए, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!