चीता प्रोजेक्ट के वनकर्मियों को बधाई
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “चीता स्टेट” मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘निर्वा’ द्वारा शावकों को जन्म देने पर प्रोजेक्ट के संरक्षण में सम्मिलित सभी वनकर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कूनो में खुशियां आईं हैं और किलकारियां गूंजी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि आज चीता प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश को बड़ी उपलब्धि मिली है। जल्द ही वन विभाग की तरफ से शावकों की संख्या की पुष्टि का कार्य भी संपन्न होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वनकर्मी निरंतर अपने समर्पित प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी संतुलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करते रहें।