जयपुर। जयपुर चिड़ियाघर की ओर जलमहल की पाल पर 7 और 8 फरवरी को दो दिवसीय 28वां बर्डिंग फेयर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस फेयर में पक्षी विशेषज्ञों द्वारा पक्षी प्रेमियों को बर्ड वॉचिंग कराई जाएगी। एसीएफ प्राची चौधरी ने बताया कि फेयर में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। यहां पक्षी प्रेमियों को पक्षियों के संरक्षण के साथ इनके महत्व के बारे में भी बताया जाएगा।
गौरतलब है कि जलमहल की पाल पर हर साल बर्डिंग फेयर आयोजित किया जाता है। जहां स्कूली बच्चों के साथ ही पक्षी प्रेमियों को विभिन्न जानकारियां दी जाती हैं।