रितेश–विवेक–आफताब की तिकड़ी, फिर लौटी मस्ती की पूरी ब्रिगेड
जयपुर। मिलाप मिलन जावेरी निर्देशित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी मस्ती की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ का प्रमोशन सोमवार को जयपुर के राजमंदिर सिनेमाघर में किया गया। दिलचस्प किरदारों और बिंदास कॉमेडी के लिए पहचानी जाने वाली यह सीरीज मस्ती, ग्रैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के बाद अब फिर दर्शकों को नई हंसी और नई शरारतें देने के लिए तैयार है। फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।
फिल्म तीन दोस्तों अमर, मीत और प्रेम की मस्ती भरी, उलझनों से भरी कहानी है, जो मैरिड लाइफ से उकता कर बाहर रिलेशनशिप में उलझ जाते हैं और एक क्रिमिनल एक्टिविटी में फंस जाते हैं। खास बात यह है कि इस बार सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नियां भी अफेयर की राह पर नज़र आएंगी, जिससे कॉमेडी और कन्फ्यूजन दोनों डबल हो जाते हैं।
रितेश देशमुख ने कहा कि मस्ती फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा होना हमेशा एक्साइटिंग होता है। फिल्म की शूटिंग कॉलेज रीयूनियन जैसी लगी। विवेक ओबेरॉय ने बताया कि यह तो बस ट्रेलर है… मस्ती 4 में कॉमेडी तीन गुना मिलने वाली है। हमारी केमिस्ट्री इस बार भी जादू करेगी।
आफताब शिवदासानी ने कहा कि मस्ती सिर्फ फिल्म नहीं, दोस्ती और हंसी का सफर है। इसे गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहींयह सिर्फ मनोरंजन के लिए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई नहीं करती और न ही अफेयर्स को प्रमोट करती है।
निर्देशक मिलाप जावेरी ने कहा कि चौथी फिल्म तक का सफर उनके लिए भावनात्मक है और मस्ती 4 पहले से ज्यादा मज़ेदार, ऊटपटांग और सरप्राइज से भरी होगी। फिल्म में श्रेया शर्मा, रूही सिंह, एलनाज़ नौरोज़ी, तुषार कपूर और निशांत मलकानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
#NewsExpressRajasthan #Masti4 #JaipurPromotion #RiteishDeshmukh #VivekOberoi #AftabShivdasani #BollywoodComedy #MilapZaveri #FunRide #BollywoodEntertainment #RajmandirCinema
