जयपुर। राज्य जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए हवाई कार्गो के माध्यम से की जा रही करोड़ों रुपए की कर चोरी का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में बिना वैध दस्तावेजों के भेजी जा रही भारी मात्रा में सोना, बुलियन, नेचुरल डायमंड और हीरा ज्वैलरी जब्त की गई है। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से जयपुर सहित अन्य राज्यों के कई नामी ज्वैलर्स में हड़कंप मच गया है।
मुख्य आयुक्त कर विभाग श्री कुमार पाल गौतम के निर्देश पर स्टेट जीएसटी प्रवर्तन शाखा–I ने 6 जनवरी को यह कार्रवाई की। विभाग को कोलकाता से जयपुर तक हवाई कार्गो के जरिए अवैध रूप से कीमती ज्वैलरी के परिवहन और व्यापार की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए प्रवर्तन दल ने कई दिनों तक लगातार रेकी की और पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क की गहन जांच की।
रणनीति के तहत जैसे ही घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के माध्यम से सोना-हीरा ज्वैलरी से भरे पार्सल रवाना किए गए, टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। जांच के दौरान कोई वैध बिल, ई-वे बिल या अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद पूरा माल जब्त कर लिया गया।
विभाग द्वारा जब्त की गई ज्वैलरी का बाजार मूल्य के अनुसार आकलन कर नियमानुसार टैक्स और पेनल्टी की वसूली की जाएगी।
#NewsExpressRajasthan #GSTEnforcement #TaxEvasionBusted #JaipurAirport #GoldAndDiamondSeizure #IllegalJewellery #GSTRaid #InterStateNetwork #ZeroTolerance #EconomicOffence #RevenueProtection
