मुरलीपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर मिला मिलावटी हल्दी, मिर्च और धनिया का जखीरा, राज्य सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्रवाई जारी
जयपुर। राज्य सरकार के ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मुरलीपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर 1275 किलो मिलावटी हल्दी, मिर्च और धनिया पाउडर जब्त किए, जिससे एक संगठित मिलावट नेटवर्क का खुलासा हुआ।
यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि शेखावत के मार्गदर्शन में की गई। एक लोडिंग ऑटो से मिले 11 कट्टों की जांच के बाद टीम कर्ती इंटरप्राइजेज नामक फर्म तक पहुंची, जहां से कुल 29 कट्टों में 1275 किलो मिलावटी मसाले बरामद किए गए।
जांच में खुलासा हुआ कि इस व्यापारी के पूर्व में लिए गए नमूने भी ‘अनसेफ’ घोषित हो चुके हैं। अब खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 64 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. शेखावत ने बताया कि जिला प्रशासन की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस कार्रवाई में विनोद कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, नरेश कुमार चेजारा, विशाल मित्तल, नरेंद्र शर्मा और पवन कुमार गुप्ता शामिल रहे।
#NewsExpressRajasthan #FoodSafetyRaid #PureFoodCampaign #JaipurAction #AntiAdulterationDrive #SafeFoodForAll #FoodSecurityIndia #ZeroTolerancePolicy #HealthFirst #RajasthanNews #FoodSafetyMission
