आबकारी विभाग का विशेष निरोधात्मक अभियान जारी, अवैध शराब निर्माण पर कसा शिकंजा
प्रदेशभर में 1376 केस दर्ज, 33 वाहन सीज, हजारों बोतलें जब्त
जयपुर। राजस्थान में आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण, भण्डारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार अक्टूबर माह के दौरान की गई कार्रवाइयों में 4 लाख 48 हजार 640 लीटर वॉश को नष्ट किया गया। यह अब तक की बड़ी कार्यवाहियों में से एक मानी जा रही है।
विभाग की निरोधात्मक कार्रवाई के तहत प्रदेशभर में 1,376 केस दर्ज किए गए और 766 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त 33 वाहनों जिनमें 20 दुपहिया, 8 हल्के और 5 भारी चारपहिया वाहन शामिल हैं, इन्हें भी सीज किया गया।
आबकारी विभाग ने बताया कि कार्रवाई के दौरान भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 15,772, देशी शराब की 5,871, अवैध मदिरा की 8,849 और बीयर की 5,299 बोतलें जब्त की गईं। इसके अलावा एक किलोग्राम भांग और 20 लीटर स्प्रिट भी सीज की गई।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओ.पी. जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध मदिरा कारोबार पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि राज्य को अवैध शराब से मुक्त किया जा सके।
#NewsExpressRajasthan #AntiLiquorDrive #ExciseDepartment #RajasthanAction #IllegalLiquorRaid #LawAndOrder #ExciseCommissioner #SafeRajasthan #LiquorSeizure #ExciseCampaign #RajasthanNews
