ऑपरेशन प्रवर्तन के तहत जिला रसद टीम की संयुक्त दबिश, दो गैस एजेंसियों की भूमिका संदिग्ध, जांच दल गठित
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला रसद कार्यालय जयपुर प्रथम ने मंगलवार को अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों में दबिश दी। ऑपरेशन प्रवर्तन के तहत जिला रसद अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण द्वारा गठित विशेष सतर्कता दल ने सुखदेवपुरा नाटाणीवाला, 12 मील, श्रीराम की नांगल और सांगानेर में छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का खुलासा किया।
कार्रवाई के दौरान करीब 740 वाणिज्यिक गैस सिलेंडर अवैध रूप से भंडारित पाए गए, जिनमें कई सिलेंडर खुले वाहनों और मकानों के आसपास जोखिमपूर्ण तरीके से रखे हुए थे। टीम को मौके से गैस ट्रांसफर नलिकाएं, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, भट्टियां, भगौने, रेगुलेटर, गैस सील, कैप, तथा अन्य रिफिलिंग उपकरण भी मिले, जिन्हें पशु चारे के बीच छिपाया गया था। एक नकारा वाहन और बिना नाम वाले पिकअप का भी उपयोग अवैध रिफिलिंग में किया जा रहा था।
मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि सिलेंडर अनिका गैस एजेंसी, मुहाना और ब्रिलियंट गैस एजेंसी, बगरू से जुड़े हैं। परिसर से बरामद अवैध रसीद बुक और अन्य दस्तावेजों की पुष्टि के लिए दो अलग-अलग जांच दल गठित किए गए हैं, जिन्हें 48 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध रिफिलिंग केंद्र घनी आबादी में गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ाते हैं, इसलिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।
#NewsExpressRajasthan #OperationEnforcement #JaipurAction #IllegalGasRefilling #740CylindersSeized #PublicSafetyFirst #DistrictAdministration #AntiIllegalTrade #JaipurNews #LawAndOrder #SafetyDrive
